Wednesday, April 24, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः ऐसे आयोजनों से निखरती है क्षेत्रीय प्रतिभाएं-डा. प्रदीप चैरसिया, केजीएन ने 28 रनों से किया पराजित….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। स्थानीय आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज के मैदान में चंदौली टेनिस बाल क्रिकेट संघ द्वारा तीन दिवसीय सीपीएल 2021 चकिया प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन बीते 6 जनवरी को किया गया। शुक्रवार को फाइनल प्रतियोगिता का मैच केजीएन व धनावल के बीच खेला गया। जिसमें केजीएन ने धनावल को हराकर प्रतियोगिता का सिरिज अपने नाम किया। समापन के मुख्य अतिथि आयुष्मान मैटरनिटी एंड न्यूरो माईन्ड सेंटर वाराणसी के डाक्टर प्रदीप चैरसिया ने विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया।
इस दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए डा. प्रदीप ने कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है। वे आगे चलकर जनपद ही बल्कि देश में क्रिकेट से अपना नाम व चकिया का नाम रोशन कर सकते है। खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। हारने वाला एक दिन जरुर जितता है।
वहीं विशिष्ठ अतिथि नंदेश सिंह चैहान ने कहा कि आज पढ़ाई के साथ.साथ खेल कुद में भी लोगों को आगे रहना चाहिए। अब खेल कूद में भी राष्ट्रीय अंतर राष्ट्रीय पटल पर भी खिलाड़ी अपना नाम रोशन कर रहे हैं। हर नया मैच एक नया मौका देता है अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए।
फाइनल मुकाबला केजीएन चकिया व धनावल के बीच खेला गया। जहां पर केजीएन ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 80 रन बनाया। दूसरी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए धनावल की टीम ने 52 रन पर आलआउट हो गई। केजीएन 28 रनों से विजेता घोषित हुआ। मैन आफ द फैच शनि को व मैन आफ द सिरिज सूरज को दिया गया। इस दौरान अपना दल विधान सभा अध्यक्ष गुरुदेव चैहान, समाजसेवी मुश्ताक अहमद खां, मुअज्ज्म भाई, विजय जायसवाल, अबु हासमी, अभिषेक, अजमत खां, ईश्वर चंद्र, हरिहर प्रसाद, विपीन सोनकर, विमलेश कुमार, मौसम कुमार, धर्मेन्द्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि डा. प्रदीप चैरसिया, जिसमें 28 रनों से विपक्षीय टीम को पराजित करते हुए प्रतियोगिता का सिरिज अपने नाम किया। समापन के दौरान मुख्य अतिथि चंदौली टेनिस बाल क्रिकेट संघ द्वारा तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *