चंदौली -जब DPRO ने ने दो पंचायत भवनों का किया औचक निरीक्षण, मिला दोनों बंद, एक कर खोलवाकर देखा…. उपकरण गायब मिले, सचिव, पंचायत सहायक, प्रधान को नोटिस जारी…..पंचायत सहायक ने साधी चुप्पी
जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिंह ने नीरज सिंह शुक्रवार की शाम 4 से 5 बजे बीच में विकास खंड के खोर व उगनी वीरमराय गांव में बने पंचायत भवनों का औचक निरीक्षण किया। जहां दो पंचायत भवन बंद मिले। जहां डीपीआरओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खोर पंचायत के पंचायत सहायक को फोन करके बुलवाया, जहां देखा कि पंचायत भवन के उपकरण गायब थें। जिसपर पूछा गया तो कोई उत्तर नहीं मिला तो सचिव व प्रधान को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
बता दें कि डीपीआरओ सबसे पहले उगनी वीरमराय के गांव में बने पंचायत भवन पर पहुंचे तो पाया कि पंचायत भवन बंद मिले। पंचायत भवन 5 बजे तक खोलना हैं। तद्उपरांत डीपीआरओ ने सामुदायिक शौचालय का अवलोकन किया। जहां शौचालय खुलें थे, पर केयर टेकर का नाम अंकित नहीं था। जिसपर निर्देश दिया कि जल्द से जल्द केयर टेकर का नाम अंकित करें। वहीं आरआरसी सेंटर का काम पूर्ण न होने पर निर्देश दिया की जल्द से जल्द कार्य को पूरा कराएं।
तद्उपरांत डीपीआरओ ने खोर गांव स्थित पंचायत भवन पहुंचे। जहां पंचायत भवन बंद मिला। बंद होने पर पंचायत सहायक को बुलवाकर खुलवाया। जहां निरीक्षण के दौरान पता चला कि उपकरण जैसे कंप्यूटर , प्रिंटर, इनवर्टर , कैमरा अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण गायब मिले। सवाल करने पर पंचायत सहायक चुप्पी साधी रही। वहां लोगों ने बताया कि पंचायत सहायक की जगह उनके देवर ही बैठते हैं।
जिस पर डीपीआरओ ने कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आपको नोटिस जारी किया जाता है। वही डीपीआरओ ने बताया कि खोर प्रधान व सेकेट्ररी के साथ साथ दोनों पंचायत सहायको को नोटिस जारी किया जाता है।