Saturday, April 26, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौलीलोकसभा चुनाव 2024

चेकिंग– डीपीआरओ ने पहले दिन ही कराया वीडियो कॉलिंग……9 सचिवों का बंद मिला मोबाइल, DPRO ने जारी किया सभी सचिवों को नोटिस……चेताया लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगा

चंदौली।

ग्रामीण जनता को बार-बार ब्लॉक व तहसील मुख्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े’इस मंशा से सरकार ने प्रत्येक गांव में पंचायत भवन बनवाने पर जोर दिया था। पंचायत भवन बन जाने के बाद भी सचिवों व पंचायत सहायकों द्वारा पंचायत भवन न खोलने की शिकायत काफी मिलता रही है। अधिकारियों के आदेश के बाबजूद इस तरह की शिकायतों में कमी नहीं आई। ऐसे में अब पंचायती राज विभाग ने कलस्टर तैयार करते हुए बकायदा रोस्टर प्लान बनाकरर सेक्रेटरी की ड्यूटी ग्राम पंचायत के पंचायत भवनों पर लगाने के लिए विधिवत रोस्टर सीट तैयार कर लिया किया गया है। जिलास्तरीय अधिकारी कभी भी लिस्ट के अनुसार वीडियो कॉलिंग करके सचिव के ड्यूटी को चेक करेंगे।

इसी के तहत जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा के निर्देश पर ओ आर रुम ने वीडियो कॉलिंग करके कई सचिव की ड्यूटी जाना चाहा तो आधा दर्जन से अधिक सचिवों का काल नहीं लगा’ जब फोन किया गया तो मोबाइल बंद मिला। जिसपर डीपीआरओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते सभी सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। डीपीआरओ की कार्रवाई से सचिवों में हड़कंप मच गया

गांवों में बने पंचायत भवनों में रोस्टर के अनुसार ग्राम सचिवों को बैठने का निर्देश दिया गया है और प्रतिदिन पंचायत भवनों को 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने का निर्देश दिया गया है। इसकी मानेटरिंग जिले से किया जा रहा हैं। शुक्रवार को जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में स्थापित हए मानेटरिंग रूम से डीपीआरओ के निर्देश पर ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों ने ग्राम सचिवों को वीडियो कॉलिंग करना शुरू किया तो आधा दर्जन से अधिक सचिवों के फोन नहीं लगे । जिस पर उनको फोन किया गया तो उनका मोबाइल बंद मिला। कर्मचारियों ने इसकी सूचना डीपीआरओ को दिया। जिसपर डीपीआरओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए शहाबगंज ब्लाक में तैनात सचिव राम प्रसाद, साहब सिंह, राजेन्द्र भारती, चंद्रबली, अस्थामा , विकास खंड नियामताबाद के सुमित, सदर के आर बी यादव, बरहनी से रितेश, दीपेन्द्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने का दिया निर्देश।

    जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी सचिवों व पंचायत सहायकों को कार निर्देश दिया है कि वें ड्यूटी के प्रति लापरवाही ना करें। रोस्टर के अनुसार सचिव पंचायत भवनों को मौजूद होकर जनता के काम करें। वहीं पंचायत सहायक प्रतिदिन 10 से शाम 5:00 बजे तक पंचायत भवन में ड्यूटी दें। इसका जांच वीडियो कॉलिंग के माध्यम से किया जाएगा। चेकिंग के पहले ही डीपीआरओ के एक्शन से सचिवों में हड़कंप व्याप्त है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *