चकिया – आज पूरा देश आक्रोशित हैं पहलगाम आतंकी हमले से – विधायक, कार्यालय पर शाम को विधायक, चेयरमैन, जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष ने कैंडल जलाकर मारे गए 27 पर्यटकों को श्रद्धांजलि दिए….. रखा मौन, कार्रवाई ऐसी होगी कि सात पुश्तें भी कांप जायेंगे
भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक, चेयरमैन ने कैंडल जलाकर दिया श्रद्धांजलि
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि, 2 मिनट का रखा मौन
चकिया, चंदौली।
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गवाने वाले 27 लोगों के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता के नेतृत्व नगर पंचायत चकिया वार्ड नंबर पांच स्थित विधायक कार्यालय में श्रद्धाजंलि अर्पित की गई । जहां विधायक कैलाश आचार्य, भाजपा जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता उर्फ आशु ने कैंडल जलाकर मृतक की आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किए।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में आतंकियों ने टूरिस्टों पर कायराना हमला किया था. इस हमले में कई लोग शहीद हुए, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि यह हमला सुनियोजित तरीके से किया गया था, जिसमें घात लगाकर लोगों को निशाना बनाया गया।
विधायक कैलाश खरवार ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना की. उन्होंने कहा कि यह समय एकजुटता दिखाने का है, न कि राजनीति करने का. कहा कि पूरा देश इस बर्बर हमले से स्तब्ध है. उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल अमानवीय है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी गंभीर चुनौती है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी शुभम मोदनवाल, सभासद विजय विश्वकर्मा ,केसरी नंदन, रवि गुप्ता, प्रभाकर पटेल, सुशील पांडे , रिंकू सोनकर अभिलाष,परितोष गुप्ता ,निखिल सिंह, मौजूद रहे