Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

तमंचे के बल पर किशोर का अपहरण कर बदमाशों ने किया फायर, घटना के पीछे भूमि विवाद आया सामने…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

बांदा। तीन बीघा जमीन खरीदने की रंजिश में कब्जाधारक ने अपने साथी के साथ मिलकर घर में सो रहे किशोर का तमंचे के बल पर अपहरण कर लिया गया। मां व बहन ने विरोध करने का प्रयास किया तो आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। इससे स्वजन सहम गए। आगे जाकर आरोपितों ने एक फायर भी किया। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। आरोपितों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

कमासिन थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुर में राजकुमार का 15 वर्षीय पुत्र राघवेंद्र कुशवाहा रविवार रात अपनी मां कुसुमकली व बड़ी बहन सरिता के साथ घर के बाहर बरामदे में चारपाई पर सो रहा था। देररात गांव के वीरेंद्र सिंह व संतु सविता ने वहां धावा बोलकर सो रहे किशोर दबोच लिया। शोर सुनकर मां व बहन ने विरोध किया तो आरोपितों ने तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद किशोर को आरोपित वहां से पकड़कर अपने साथ घसीटते हुए ले गए। आगे जाकर आरोपितों ने अंधेरे में एक राउंड गोली चलाई। इससे किसी अनहोनी की आशंका को लेकर स्वजन भयभीत हो गए । मां व बहन ने भागकर दूसरी जगहों पर सो रहे अन्य स्वजन को घटना की जानकारी दी। इससे स्वजन ने उसकी खोजबीन शुरू की। घटना की सूचना स्वजन ने थाने में दी। इससे पुलिस ने गांव में अपह्त किशोर की तलाश में दबिश देना शुरू किया। घटना के बारे में मां ने थाने में तहरीर देकर बताया कि अपह्त किशोर की दादी कौशिल्या ने छह माह पहले जनवरी में गांव के सुघर सिंह से तीन बीधा जमीन करीब पांच लाख 40 हजार रुपये में खरीदी थी। लेकिन उस जमीन में सुधर सिंह व आरोपित वीरेंद्र सिंह की आपसी अदला बदली थी। इससे वीरेंद्र सिंह का जमीन में कब्जा है। आरोपित कब्जाधारक का कहना था कि उसने जमीन को जोता बोया है। इसके एवज में उन्होंने आरोपित को सात हजार रुपये भी कुछ दिनों पहले दिए थे। इसके बाद भी वह जमीन नहीं दे रहा था। जमीन की इसी रंजिश को लेकर उसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अपह्त को बरामद करने के लिए सुरागरसी में जुटी है। सूचना मिलने पर एसपी अभिनंदन ने घटनास्थल व आरोपितों के घर का मौका मुआयना किया। पीड़ित परिवार व ग्रामीणों से घटना के संबंध में बात की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *