Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौलीलोकसभा चुनाव 2024

चंदौली – इस कंपोजिट विद्यालय का CDO ने किया औचक निरीक्षण,, सीडीओ व बीएस गुणवत्ता देखने के लिए चखा छात्रों के साथ भोजन….. गायब रहने पर 2 को नोटिस

चंदौली।

 विद्यालय में अनुपस्थित परिचारक और अनुदेशक को कारण बताओ नोटिसजारी करने का सीडीओ ने दिया निर्देश 

चंदौली।

शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी आर.जगत सांई द्वारा विकास खंड सदर स्थित कम्पोजिट विद्यालय पड़यां का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 220 छात्र/छात्रा के सापेक्ष 150 छात्र/छात्रा उपस्थित मिले। विद्यालय में कार्यरत सुश्री श्वेता कुमारी परिचारक और विकास तिवारी अनुदेशक बिना किसी सूचना के अनधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले। सीडीओ के द्वारा अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित अनुदेशक एवं परिचारक को स्पष्टीकरण / कारण बताओ नोटिस निर्गत किए जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन को निर्देशित किया गया। 

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पाल लैब के द्वारा संचालित टैबलेट अध्ययनरत छात्र/छात्रा से चलवाया गया तथा विभिन्न विषयों पर छात्र/छात्राओं से प्रश्न किए गए। विद्यालय के रसोई घर में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं हेतु बन रहे भोजन की गुणवत्ता का भी जाँच किया एवं बच्चों के साथ मिल कर भोजन भी ग्रहण किया गया। एम०डी०एम० संतोषजनक पाया गया।

 मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार सिंह एवं ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि बच्चों को नियमित रूप से मेन्यू के अनुसार फल एवं दूध का वितरण किया जाए।निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार,विद्यालय प्रभारी सुधीर सिंह,ग्राम प्रधान एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *