चंदौली- नवागत डीएम सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे लगभग 3 घंटे लेट, फरियाद कर रहे थे इतंजार……SP भी पहुंचे लेट,, राजस्व अधिकारी या लेखपाल शिकायत मिलने पर होगें निलंबित:डीएम
अधिकारियों को समय से कार्यालय में पहुंचने का दिया था निर्देश
तहसील दिवस
फोटो: 1 तहसील दिवस पर फरियाद सुनते डीएम और एसपी अधिकारियों के साथ
सकलडीहा, चंदौली।
जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर लगभग 3 घंटा बिलम्ब से पहुंचकर फरियादियों से रूबरू रहे। क्रमश: फरियादियों से रूबरू होते हुए समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया।इस दौरान कुल 164 प्रार्थना पत्र में 15 का निस्तारण मौके पर किया गया। अंत में अधिकारियों को चेताया कि किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर नवागत जिलाधिकारी चनद्रमोहन गर्ग का फरियादी इंतजार कर रहे थे। करीब 12 बजकर 50 मिनट पर लगभग 3 घंटे लेट पहुंचने पर फरियादियों की भीड़ जुट गया। फरियादियों की समस्या एक एक करके सुन रहे थे। इसी दौरान कुछ फरियादियों ने लेखपालों पर पैसा लेने का आरोप लगाया। यह सुनकर संबधित लेखपाल कड़ी फटकार लगाते हुए चेताया कि सबूत मिलने पर निलंबन की कार्रवाई होगयी। चाहे कोई भी अधिकारी हो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई किया जायेगा। इसके पूर्व आगनबाड़ी में फर्जी निवास बनाकर नियुक्ति करने की शिकायत पर जांच का निर्देश दिया।
वही बीडीओ चहनिया और सकलडीहा और धानापुर को पात्रों को आवास योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया। बता दें कि नवागत जिलाधिकारी ने चार्ज लेने के पहले दिन ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिया था कि सभी अधिकारी कार्यालय में निर्धारित किए गए समय से पहुंचें और जनसुनवाई करें।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे,सीएमओ डा.वाईके राय,डीडीओ सपना अवस्थी,जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजेश नायक,डीपीआरओ नीरज सिन्हा,एक्सीईन विद्युत विपिन कुमार,एसडीएम कुंदन राज कपूर,सीओ रघुराज,तहसीलदार अजीत सिंह,बीडीओ विजय सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।