सिल्वर बेल्स स्कूल के मेधावी छात्र आर्यन विश्वकर्मा ने जेईई मेन्स 2025 में 92.2% अंक, हाईस्कूल में 91.2% (गणित – 99 अंक) प्राप्त कर अपनी कड़ी मेहनत और लगन का परिचय दिया। इस सफलता पर स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। डायरेक्टर सुषमा जायसवाल व चेयरमैन प्रभात जायसवाल और एएमडी सिद्धार्थ जायसवाल ने मिठाई खिलाकर छात्र के प्रतिभा को सहारा।
शुभकामनाएं देते हुए डायरेक्टर सुषमा जायसवाल व चेयरमैन प्रभात जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि आप जैसे प्रतिभावान छात्र दूसरे छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत है। आप ऐसे ही अपने माता-पिता, शिक्षक व स्कूल का नाम रोशन करें। छात्र आर्यन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों और अनुशासित अध्ययन योजना को दिया। उन्होंने कहा, “लगातार मेहनत, सही मार्गदर्शन और आत्मविश्वास से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।”
अब उनका सपना आईआईटी/एनआईटी में प्रवेश लेकर तकनीकी क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने का है।
उनकी इस सफलता ने अन्य छात्रों के लिए एक नई प्रेरणा स्थापित की है। परिवार और स्कूल को उन पर गर्व है, और सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान
उनकी इस उपलब्धि पर चेयरमैन प्रभात जायसवाल, प्राचार्य सुनील द्विवेदी, निदेशक सुशमा जायसवाल, सहायक प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ जायसवाल और शिक्षकों (आनंद सर, अनिल सर, राजेश सर) ने उन्हें बधाई दी।