कैंट जाने के लिए दाहिनी तरफ तीर का निशान जो लहुराबीर की तरफ जाता है
गलत साइन बोर्ड के कारण श्रद्धालुओं भटकने को मजबूर
वाराणसी, लखनऊ। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क।
काशी के विकास, सुंदरीकरण, लोगों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झोली खोल रखी है। इसके विपरीत स्थानीय प्रशासनिक मशीनरी ने इसे चौपट करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।
अब लोक निर्माण विभाग ने ऐसा बोर्ड लगा दिया है कि उसे पढ़कर आगे बढ़े तो जाना है जाना है श्रीकाशी विश्वनाथ धाम तो चले जाएंगे कचहरी।
तेलियाबाग पर मरीमाई तिराहे पर लगा बोर्ड मलदहिया की तरफ से आने वालों को बता रहा है कि श्री काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर के लिए बाएं तरफ जाना होगा। कैंट जाने के लिए दाहिनी तरफ तीर का निशान है जो लहराबीर की तरफ जाता है। संकटमोचन तो सीधा तीर है जो कहीं नहीं जाता है।
इसी प्रकार आइपी माल के सामने शास्त्री नगर के कोने पर लगा बोर्ड लगा दिया है। बाहर से आने वाला श्रद्धालु, पयर्टक, यात्री को अगर बीएचयू, संकटमोचन जाना है तो बाएं घूमकर शास्त्री नगर चला जाएगा। इसे तिराहे से आगे होना चाहिए था। ऐसी ही गलती चौकाघाट पर भी की गई है।