चंदौली – स्टेशन पर उमड़ी भीड़, सूचना पर DM, एसपी व RPF कमांडेंट पहुंचे लिए जायजा, भीड़ को नियंत्रित करते सुबह से देखे गए आरपीएफ व जीआरपी प्रभारी…….. प्लेटफार्म पर रोक रोक कर भेजा जा रहा था, ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं, जवानों ने ठंड में खूब बहाया पसीना, भीड़ ऐसे कि अभी तक आपने नहीं देखा हो
ट्रेनों में सीट मारामारी, पैर रखने के लिए जगह नहीं
डीएम , एसपी व आरपीएफ कमांडेंट ने लिया जायजा
भीड़ को नियंत्रित करते रहे आरपीएफ व जीआरपी प्रभाऊ
चंदौली।
मौनी अमावस्या पर शाही स्नान के लिए संगम नगरी प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ डीडीयू जंक्शन पर उमड़ रही है। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में शाही स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। मंगलवार को डीडीयू जंक्शन पर हालात ऐसे रहे कि भीड़ के बीच यात्रियों को ट्रेनों में सफर करना चुनौतीपूर्ण नजर आया। जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे व एसपी आदित्य लाग्हे, आरपीएफ कमांडेंट, एसडीएम आलोक कुमार, सीओ आशुतोष ने जायजा लेकर ड्यूटी में लगे जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वही सुबह से आरपीएफ प्रभारी प्रदीप रावत व जीआरपी प्रभारी सुनील सिंह भीड़ को नियंत्रित करने में लगे रहे। जवान सहयोग करके यात्रियों को ट्रेन तक पहुंचाते रहे।
डीडीयू जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली सामान्य ट्रेनों के साथ-साथ कुंभ स्पेशल ट्रेनों में भी भारी भीड़ रही। हालत यह थी कि श्रद्धालु शौचालयों में भी सफर करने को मजबूर हो गए।
हालांकि, रेलवे प्रशासन ने दावा किया कि सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी. राज ने बताया कि डीडीयू जंक्शन पर श्रद्धालुओं को लगातार ब्रीफ करके जागरूक किया जा रहा है। कुंभ स्नान के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को कम से कम दिक्कत हो।
मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में स्नान के लिए उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे संयम और सतर्कता के साथ यात्रा करें। रेलवे ट्रैक पर उतरने या जोखिम भरे काम करने से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।