Thursday, April 24, 2025
बिहार

इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, महिला थाना की पहल पर हुई शादी; एक दूजे के हुए गीता और राम………

बक्सर, पटना । पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क 

जाेश में होश खोकर प्रेमी जोड़े प्राय: घर से भाग तो जाते हैं, पर जब परिवार का दबाव बढ़ने लगता है, तब प्यार कच्चा होने पर रिश्ता टूटने की नौबत आ जाती है।

बुधवार को ऐसे ही एक मामले में महिला थाना की पुलिस ने पहल करते हुए प्रेमी जोड़े की थाना परिसर स्थित मंदिर में शादी करवाई है। पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी के दौरान वर और कन्या दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली शादीशुदा गीता कुमारी का पति से अनबन होने के बाद तलाक हो गया था।

इस बीच रिश्ते में लगने वाले यूपी के नरही थाना अंतर्गत उजियार निवासी रामबाबू राम से इंस्टाग्राम पर संपर्क होने के बाद प्यार परवान चढ़ने लगा।

प्यार में दोनों घर छोड़कर भागे

अप्रैल 2024 में दोनों घर छोड़कर भाग गए और रामबाबू गीता को लेकर कोल्हापुर चला गया, जहां एक कंपनी में काम करते हुए दोनों अपना जीवन बसर कर रहे थे। इस बीच खोजबीन के क्रम में दोनों के परिवार को यह पता चल गया कि गीता को रामबाबू ही ले गया है।

इधर, लड़के का परिवार इस रिश्ते को मानने से इनकार करते हुए रामबाबू को घर वापस बुलाने के लिए दबाव बना रहा था। घरवालों के बढ़ते दबाव के बीच औद्योगिक थाना के भटवलिया निवासी रामबाबू के मामा श्रीकांत पासवान कोल्हापुर पहुंच गए और लड़की को वहीं छोड़ धीरे से रामबाबू को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए।

प्रेग्नेंट हो गई गीता

तब गीता छह माह की गर्भवती हो गई थी। ऐसे में रामबाबू के शादी से इनकार करने के बाद गीता ने महिला थाना जाकर अपनी गुहार लगाई।

मामला संज्ञान में आते ही पुलिस सक्रिय हो गई और रामबाबू को उसके मामा के घर भटविलया से उठाकर जब दबाव बनाया, तब घरवाले भी शादी करने के लिए मजबूर हो गए।

बुधवार को पुलिस तथा दोनों के परिवार की मौजूदगी में थाना परिसर में मौजूद मंदिर में शादी करा दी गई। शादी हो जाने के बाद वर और कन्या दोनों ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *