Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौलीलोकसभा चुनाव 2024

चंदौली – दामाद ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर सास-ससुर को कर दिया लहूलुहान

चंदौली। सदर कोतवाली के मिशिरपुरा गांव में दामाद ने कुल्हाड़ी से वार कर सास-ससुर को लहुलूहान कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद हमलावर दामाद फरार हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार सुभाष गोड़ (52 वर्ष) के बेटी की शादी सैदपुर हुई है। उनका दामाद मिशिरपुरा अपनी ससुराल आया हुआ था। गुरुवार को किसी बात को लेकर सास सितारा देवी से उसकी कहासुनी हो गई। इस पर उसने अपनी सास को थप्पड़ जड़ दिया। कुछ देर सुभाष घर आए तो उनकी पत्नी ने सारी बात बताई। इस पर सुभाष ने दामाद को जमकर लताड़ा। यह बात दामाद इतनी नागवार लगी कि रात में उसने कुल्हाड़ी से सास पर प्रहार कर दिया। पत्नी का बचाव करने सुभाष पहुंचे तो उन पर हमला कर दिया।

घटना को अंजाम देने के बाद दामाद गाली देते हुए भाग गया। लोग उसे भागते देखे तो सुभाष के घर पहुंचे। वहां देखा तो पति-पत्नी खून से लथपथ मरणासन्न स्थिति में पड़े थे। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस संबंध में सदर कोतवाल ने कहा कि घटना संज्ञान में है। कार्रवाई की जायेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *