नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सिल्वर बेल्स स्कूल में क्रिसमस डे के पूर्व संध्या पर क्रिसमस डे का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने विद्यालय में रंग बिरंगे गुब्बारों, घंटियों व क्रिसमस ट्री से सजाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्ले ग्रुप के अलावा प्राइमरी के छात्रों ने क्रिसमस गीत पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बच्चों ने सांता का वेश धारण कर छात्र छात्राओं को सांता के मास्क, गिफ्ट एवं टाफियां बांटी और छात्र छात्राओं के साथ डांस किया। सांता क्लॉज बने प्रांसी साहू, हर्षिता अन्वी कुमारी, शिवम, ईशिका, सौरभ , अंकित, अन्नया , प्रगति , इरम आदि प्यारे नन्हें बच्चों ने सबका मन मोह लिया। बच्चों ने कलाकृति से सबका मन आकर्षित कर लिया।
विद्यालय के चेयरमैन प्रभात जायसवाल व डायरेक्टर सुषमा जायसवाल ने कहा कि प्रभु यीशु के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि क्रिसमस ईसा मसीह के जन्म के साथ जुड़ा हुआ है। ईसाई धर्म के अनुसार 25 दिसंबर को प्रभु यीशु का जन्म हुआ था। प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ईसा मसीह एक महान व्यक्ति थे और समाज को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी साथ ही साथ आपस में प्रेम और भाईचारे से रहने की नसीहत दी।
इस दौरान शिक्षिका स्वीटी गुप्ता, सुषमा, अनुपमा, रिचा सहित अन्य शिक्षक छात्र मौजूद रहे।