दिल दहलाने वाला वारदात, बदमाशों ने शिक्षक, उसकी पत्नी व 2 बच्चों को मारी गोली……..घटनास्थल पर आईजी, एसपी, एएसपी, सीओ सहित बड़ी संख्या में फोर्स तैनात, LOP ने मृतक के पिता से फोन पर किया बात कहा, सांसद मिले परिजनों से, मारी 7 गोली
जिले में गुरुवार की रात सात बजे दिल दहला देने वाली घटना हुई है। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने शिक्षक, उसकी पत्नी व दो बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल पर आईजी, एसपी, एएसपी, सीओ सहित बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है।
रायबरेली के गदागंज थानाक्षेत्र के सुदामापुर गांव निवासी सुनील कुमार सिंहपुर के कंपोजिट विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक पद पर तैनात था। वह शिवरतनगंज के अहोरवा भवानी चौराहा पर किराए के मकान में पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। गुरुवार की शाम सात बजे शिक्षक अपने परिवारजन के साथ घर में था।
बदमाशों ने शिक्षक को तीन, पत्नी को दो व बेटियों को एक-एक गोली मार थी। पोस्टमार्टम में डॉक्टरों ने सात गोलियां मृतकों के शरीर से निकाली हैं। कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के साथ शव रायबरेली के लिए रवाना किया गया। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। एसपी अनूप सिंह ने बताया कि टीमें सक्रिय हैं, जल्द ही हम घटना का राजफाश करेंगे।
कंपोजिट विद्यालय पन्हौना के सहायक शिक्षक सुनील कुमार जिले के शिवरतनगंज कस्बे में परिवार के साथ रहते थे। वह मूल रूप से रायबरेली के जगतपुर थानांतर्गत सुदामापुर के निवासी थे। पहले वह पुलिस विभाग में सिपाही थे लेकिन बाद में शिक्षक के रूप में उनका चयन हो गया था। उनकी तैनाती रायबरेली में ही थी लेकिन दिसंबर 2020 में अमेठी स्थानांतरण हो जाने पर वह यहां आकर किराए के मकान में रहने लगे थे। गुरुवार की शाम सात बजे सुनील अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर में ही थे।
अमेठी। अमेठी में शिक्षक सुनील, उनकी पत्नी और दो बच्चियों की हत्या ने पूरे प्रदेश को हिलाकर कर लिया। इस हत्याकांड में शुक्रवार को बड़ा खुलासा हुआ है। रायबरेली के जिस चंदन वर्मा के नाम पर सुनील की पत्नी पूनम ने छेड़खानी और एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था, उसने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर पांच लोगों की हत्या करने की बात लिखी थी। चंदन का वॉट्सऐप स्टेटस वायरल हो रहा है, जिसमें अंग्रेजी में लिखा है, ”5 People are going to die, I will show you soon” (5 लोग मरने वाले हैं, मैं तुम्हें जल्द ही दिखाऊंगा)।