तिरुपति मामले पर सुप्रीम कोर्ट में PIL, सुब्रमण्यम स्वामी ने की फोरेंसिक रिपोर्ट की मांग
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में प्रसाद में मिलावट का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय का रुख करते हुए प्रसाद के लड्डू बनाने में जानवर की चर्बी के कथित उपयोग की न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग की है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार भाजपा नेता ने न्यायालय से अनुरोध किया कि वह आंध्र प्रदेश सरकार को लड्डू बनाने में इस्तेमाल किए गए घी के स्रोत और नमूने पर विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दे। स्वामी ने न्यायालय से संबंधित अधिकारियों से विस्तृत फोरेंसिक रिपोर्ट उपलब्ध कराने का अंतरिम निर्देश जारी करने की भी मांग की।
सप्लायर की आंतरिक जांच होनी चाहिए थी
याचिका में कहा गया है, मंदिर का प्रसाद बनाने में इस्तेमाल होने वाली विभिन्न सामग्रियों की आपूर्ति करने वाले सप्लायर की गुणवत्ता या उसकी कमी की निगरानी और सत्यापन के लिए आंतरिक रूप से जांच होनी चाहिए थी। स्वामी ने अपनी याचिका का विवरण देते हुए एक्स पर पोस्ट किया।
उन्होंने लिखा, आज मैंने एक जनहित याचिका दायर कर सुप्रीम कोर्ट से सीएम सी.बी. नायडू के निराधार आरोपों की जांच करने का निर्देश देने की मांग की है। नायडू ने आरोप लगाया है कि तिरुपति तिरुमाला मंदिर के प्रसाद में जानवरों के मांस और अन्य सड़े हुए पदार्थों की मिलावट की गई है, जिससे भक्तों में अफरा.तफरी मच गई है।