Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली DM ने इस कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, कहा बाहर का कोई भी आदमी दलाल के तौर पर कार्यालय में न रहे उपस्थित…. प्रतिदिन की सूचना तत्काल सूचना SP तथा सम्बन्धित थाने को भेजें

 

 

चंदौली। बधुवार को जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिला प्रोबेशन कार्यालय, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, जिला चाइल्ड हेल्प लाइन, का आकस्मिक निरीक्षण किया गया है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित पटल सहायकों से उनके द्वारा देखे जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।इस क्रम में उन्हें अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) योजनान्तर्गत कुल 22 तथा स्पाशंरशिप योजनान्तर्गत कुल 140 आवेदको के आवेदन पत्र लम्बित है, जो जांच प्रक्रिया में है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर लम्बित आवेदन पत्रों की समस्त कार्यवाहियों पूर्ण कराते हुए उनकी स्वीकृति की कार्यवाही सुनिश्चित करायें तथा पात्र लाभार्थियो को शत प्रतिशत योजनाओं से लाभान्वित किया जाय।

बाल कल्याण समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए उनसे सम्बन्धित पत्रावलियों, पंजिकाओं का भी अवलोकन किया गया, जिसके उपरान्त निर्देश दिये गये कि पॉक्सो प्रकरण में विशेष न्यायालय से जमानत की प्रति प्राप्त की जाय तथा एफ०आई०आर० दर्ज होते ही उसकी सूचना बाल कल्याण समिति को उपलब्ध करायी जाय। किशोर न्याय बोर्ड में न्यायालय का कार्य चल रहा था। 

निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिये गये कि चाइल्ड हेल्प लाइन पर प्रकरण लम्बित प्रकरणों को अविलम्ब निस्तारित किया जाय। साथ ही जो प्रकरण निस्तारित हो चुके है उन्हें केस पंजिका पर लाल पेंन / स्केच से केस क्लोज अंकित कर दिया जाय, साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि छेड़खानी तथा अन्य समस्त प्राप्त प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रतिदिन की सूचना तत्काल सूचना पुलिस अधीक्षक तथा सम्बन्धित थाने को प्रेषित की जाय। प्राप्त सभी प्रकरणों मे जिनका निस्तारण हो चुका है, का फॉलोअप निरन्तर किया जाय। 

निरीक्षण के दौरान प्रभात कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्दौली, अध्यक्ष अशोक कु श्रीवास्तव एवं सदस्य धमेन्द्र कुमार सिंह, हरेराम पाण्डेय, ताहिर हुसैन, डॉ० किरन त्रिपाठी व संरक्षण अधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, कार्यक्रम समन्वयक चाइल्ड हेल्प लाइन के साथ ही अन्य समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *