चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफ शाह की पहाड़ी के नीचे
मंगलवार को एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से हड़कंप मच गया, जिसकी सूचना तत्काल चकिया कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव के शिनाख्त के प्रयास के साथ पोस्टमार्टम के लिए अगली कार्रवाई जुट गई है।
आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के लतीफ शाह के पहाड़ी के नीचे मंगलवार को लगभग 80 वर्षीय एक अज्ञात वृद्धि का शव मिला, जिसकी जानकारी तत्काल आसपास के लोगों द्वारा चकिया कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्यवाही में जुट गई।
हालांकि खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी। माना जा रहा है कि वृद्ध कहीं रिश्तेदारी नातेदारी से जा रहा था और इसी दौरान उसका हार्ट अटैक होने से मौत हो गई है। क्योंकि बृद्ध के शव पर किसी भी तरह का कोई खरोंच या घाव के निशान नहीं हैं।
इस संबंध में चकिया थानाध्यक्ष ने बताया कि लतीफ शाह पहाड़ी के नीचे एक अज्ञात लगभग 80 वर्षीय वृद्ध का शव मिला है। मृतक धोती कुर्ता पहना हुआ था और उसके पास कोई भी पहचान की सामग्री नहीं है, जिससे उसकी शिनाख्त किया जा सके। हालाकि पहचान का प्रयास किया जा रहा है। अंदेशा है कि वृद्ध इधर से कही जा रहा था और उसी दौरान उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई है।