मेरठ। सगा मामा 15 दिन पहले भांजी को लेकर फरार हो गया था। आरोपित दो बच्चों का पिता है। थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई तो आरोपित व भांजी को पुलिस ने बरामद कर लिया। मामा-भांजी संग रहने की जिद पर अड़े हैं। थाने पर दोनों पक्षों में घंटों तकरार होती रही। इसके बढ़ने पर पुलिस ने लाठियां फटकार कर उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस ने युवती को नारी निकेतन भेजा है।
मामला लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र के एक मोहल्ले का है। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से शनिवार रात मामा-भांजी को बरामद किया तो सूचना पर युवती के स्वजन व युवक की पत्नी बच्चों संग थाने पहुंच गए।
स्वजन के सामने युवती व मामा संग रहने की जिद पर अड़े रहे। पत्नी ने समझाया तो उसे भी साथ रखने को कहा। दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आई तो पुलिस ने युवती को कोर्ट में पेश करने की बात कही। इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई की जाएगी।