Tuesday, April 30, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

पिता की याद में पुत्र ने गांव में लगवाया मेडिकल कैंप व किया कंबल वितरित, जन सेवा से बड़ा कोई धर्म नहंी है-छत्रबली सिंह

पिता की याद में पुत्र ने गांव में लगवाया मेडिकल कैंप व किया कंबल वितरित

जन सेवा से बड़ा कोई धर्म नहंी है-छत्रबली सिंह

शहाबगंज, चंदौली। विकास क्षेत्र के खिलची गांव में रविवार को पूर्व प्रधान विजय शंकर सिंह उर्फ बाबिल के आवास पर स्वर्गीय चंद्रभूषण सिंह के चौथी पुण्यतिथि पर मेडिकल कैंप व निःशुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां भारी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंच कर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य की जांच कराया। जहां जांचोपरांत दवा का वितरण किया गया।

इस दौरान दूर दराज से आए असहाय गरीबों में पांच सौ कम्बल का वितरण किया गय। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्रबली सिंह ने कहां कि पुण्यतिथि पर फ्री मेडिकल कैंप व कम्बल वितरण जैसा पुनीत कार्य एक काबिल पुत्र ही कर सकता है। इस कड़ाके की ढंग में कम्बल देने जैसा पुनीत कार्य कोई नहीं है। स्वर्गीय चंद्रभूषण सिंह एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ एक जुझारू व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। उन्होंने आजीवन सर्वसमाज को साथ लेकर चलने का कार्य किया। उनके बताए रास्ते पर उनके पुत्र भी चल रहे है। बाबिल सिंह ने कहां पिता जी याद में इस तरह का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। पिता के बताए रास्ते पर चलना पुत्र का धर्म है। आगे भी उनकी याद में इस तरह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्याम जी सिंहए राजेश उर्फ मुन्नू सिंहए बनारसी सिंह, राम अवध सिंह सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *