सोमवार को जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे द्वारा जनपद मुख्यालय पर स्थित चंदौली पालिटेक्निक के परिसर जनपद का पहला में दो कोर्ट के बैडमिंटन हाल का शुभारंभ किया गया। बैडमिंटन कोर्ट बनने से जनपद के युवाओं एवं आमजन की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। डीएम व एसपी ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।
जनपद में बैडमिंटन के क्षेत्र में उत्सुक युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। इससे जनपद के युवाओं में अपूर्व उत्साह है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि युवाओं के प्रतिभा की कमी नहीं हैं। इस अपना प्रयास निरंतर जारी रखना चाहिए।
बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण क्रिटिकल गैप्स योजना अंतर्गत निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है। इस दौरान जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी व पर्यटन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।