ग्राम पंचायत शहाबगंज के प्रधान रामजीत साहनी ने सचिव के कार्यप्रणाली से नाराज़ होकर सोमवार को जिलाधिकारी निखिल टीका राम फूंडे के यहां प्रार्थना पत्र देकर बकाया भुगतान दिलाने की मांग किया।
ग्रामप्रधान ने कहा कि ग्रामपंचायत में उच्च प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग शौचालय निर्माण, उच्च प्राथमिक विद्यालय में टाईल्स,कम्पोजिट विद्यालय में बाउंड्री वाल निर्माण,कमला सोनकर, कमलेश सोनकर व मराछू साहनी के दरवाजे के पास हैण्ड पम्प का रिबोर का कार्य व कुड़ा घर के पास पुलिया निर्माण व मिट्टी भराई का कार्य किया गया है।जिसका भुगतान करने में सचिव राजेश वर्मा कमीशन की मांग कर रहे हैं।
अनैतिक कमीशन की मांग कर रहा है। कमीशन नही देने के कारण भुगतान रोक दिया गया है। जिसके कारण गांव का विकास कार्य अवरूद्ध हो गया है।इस लिए सचिव के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत का भुगतान किया जाय जिससे ग्राम पंचायत का विकास कार्य सुचारू रूप हो सकें।