जनपद के मेहनाजपुर बिहारीगंज सड़क मार्ग पर बीती देर रात भभौरा मोड़ पर बड़ा हादसा हुआ। तेज रफ्तार जा रही अनियंत्रित बोलेरो चार कांवड़ियों को कुचलते हुए निकल गई। इस दौरान दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों एक ही गांव के निवासी थे। जबकि दो कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए।
कांवड़ियों का जत्था कांवड़ लेकर पैदल ही कैथी स्थित मार्कण्डेय धाम गंगा जल लेने जा रहा था। रात करीब नौ बजे भभौरा मोड़ पर बोल बम का नारा लगाते हुए जा रहे कांवड़ियों को आजमगढ़ की ओर से आ रही बोलेरो कुचलते हुए आगे बढ़ गई।
इस हादसे में अमेदा खानपुर निवासी मटरू उर्फ आदित्य (15) पुत्र रवींद्र राजभर और कौशल (15) पुत्र लाल बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अनौनी निवासी साहिल (14) और आजमगढ़ के मेहनगर थाना क्षेत्र के उधरा शिवका निवासी सुंदर राजभर (16) पुत्र नरेश कुमार घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। दोनों को यहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।