Friday, May 16, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली: अचानक कई कार्यालयों का CDO ने किया औचक निरीक्षण, गायब मिले 2 अधिकारी और 9 कर्मचारी…….., सभी को जारी हुआ नोटिस

स्पष्टीकरण सन्तोष जनक नहीं होने पर वेतन बाधित करने के साथ होगी अग्रिम कार्यवाही 

चंदौली।

शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव द्वारा विकास भवन स्थित लगभग एक दर्जन कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जहां 2 अधिकारी व 9 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिसपर सभी को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया गया। 

विकास भवन में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपायुक्त (श्रम रोजगार), जिला कृषि अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी (चन्दौली), जिला बचत अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी का कार्यालय स्थापित है। 

निरीक्षण के समय जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त (श्रम रोजगार) अपने कार्यालय कक्ष उपस्थित थे। जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०८० अधिकारी, चन्दौली का प्रभार जिला युवा कल्याण अधिकारी, वाराणसी को अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। जनपद में जिला कृषि अधिकारी तैनात हैं। जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं उप सम्भागीय कृषि प्रसार, चन्दौली प्रभार जिला कृषि अधिकारी के पास है, जो अपने कार्यालय उपस्थित नहीं थे। बताया गया उप निदेशक, कृषि के यहाँ प्रशिक्षण चल रहा है। जिला कृषि अधिकारी प्रशिक्षण में हैं। जिला बचत अधिकारी का प्रभार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पास है। क्रीडा अधिकारी अपने कक्ष में उपस्थित नहीं थे। बताया गया कि स्टेडियम गये हैं।

निरीक्षण के क्रम में सभी कार्यालय की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया।इस दौरान 02 अधिकारी एवं 09 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए, जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण सन्तोषजनक प्राप्त नहीं होने पर वेतन बाधित एवं अन्य अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी कार्यालयों में पर्याप्त सफाई, रोशनी एवं पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिये गए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *