धानापुर थाना क्षेत्र के भदाहू चौकी में जमीन विवाद को लेकर चौकी इंचार्ज पर बीती रात युवक को घर से लाकर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप है। युवक का शरीर कई जगहों पर चोट से काला हो गया है। पीड़ित ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे से इसकी शिकायत की। एसपी ने चौकी प्रभारी को निलम्बित कर दिया।
जांच में दोषी पाए जाने पर एसपी ने चौकी इंचार्ज अजय यादव को निलंबित कर दिया। भदाहू निवासी दो भाई बालमोहन चौहान और राजकुमार चौहान के पत्नी शांति देवी बीच बंटवारे को लेकर मंगलवार को विवाद हुआ था। राजकुमार चौहान बाहर नौकरी करता है।
विवाद के बाद शांति देवी ने चौकी पर प्रार्थना-पत्र दिया। बलमोहन चौहान का कहना है कि रात 11 बजे चौकी इंचार्ज बगैर वर्दी के आए और गाली देते हुए चौकी पर ले जाकर सिपाहियों के साथ मुझे मारने-पीटने लगे। इसमें उसे गंभीर चोट आई है।
पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की, जिसपर उन्होंने मामले की जांच कराकर चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया।
इस संबंध में एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि मामले की जांच में चौकी प्रभारी को दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। वहीं, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि दो भाइयों के बीच मारपीट हुई थी। दोनों पक्ष की तरफ से मुकदमा पंजीकृत है।