चकिया में हुआ हादसा, अचानक पलटा स्कूल का छात्रों से भरी बस….चीख पुकार सुन दौड़ पड़े लोग, कई छात्र व शिक्षिका हुए घायल, 2 की हालत नाज़ुक…… सूचना मिलते ही पहुंचे MLA और SDM, चेयरमैन…. पुलिस ने दर्ज किया चालक व प्रबंधक पर मुकदमा
बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के कम्हरिया आरबीएस स्कूल की बस पलटने से 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जानकारी मिलते ही सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने तत्काल इलाज भर्ती किया गया। सूचना मिलते क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य व एसडीएम दिव्या ओझा, चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर छात्रों के बारे में जानकारी लेते हुए परिजनों से मिले। वहीं चिकित्सको ने चालक व शिक्षक की स्थिति नाज़ुक देख वाराणसी रेफर कर दिया।
दुर्घटना की जानकारी होते ही उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा और विधायक कैलाश आचार्य व नगर पंचायत चकिया के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव चिकित्सालय पहुंचकर घायल बच्चों के इलाज के मदद में जुड़ गए और चिकित्सकों से बेहतर इलाज करने की अपील करने लगे। वहीं घटना की जानकारी परिजनों में होते ही हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों में चीख- पुकार मच गई।
मौके मिली जानकारी के अनुसार बस में आरबीएस स्कूल के बच्चे थे और यह बस लगभग 15 साल पुरानी है और इसका परमिट और बीमा दोनों 2023 में ही फेल हो गया था। बच्चे घायल हुए हैं, जिनको स्थानीय चिकित्सकों से इलाज करवाया गया है। घायल छात्रों में आयुष कुमार 6 वर्ष, अब्दुल कादिर 6 वर्ष , आरुषि 10 वर्ष, अंकित प्रजापति 10 वर्ष, सौम्या 8 वर्ष वहीं शिक्षा रिया 24 वर्ष, दीपमाला 40 वर्ष के साथ चालक महादेव घायल हो गए।
वही स्थानीय लोगों से पूछने पर पता चला कि यह क्षेत्र बबुरी थाने के अंतर्गत आता है। हादसे का शिकार हुई स्कूल बस पर “R B S स्कूल कम्हरिया चकिया चंदौली” लिखा हुआ है। इसीलिए एआरटीओ चंदौली ने स्कूल प्रबंधक शिवेन्द्र सिंह और बस के चालक तूफानी के खिलाफ बबुरी थाने में मामला दर्ज कराया है।इस दुखद घटना ने स्थानीय लोगों को हिला कर रख दिया है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।