बुधवार की शाम को पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष तिवारी के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी अतुल कुमार की अध्यक्षता में थाना चकिया परिसर में व्यापारियों की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के दर्जनों व्यापारियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान पुलिस ने व्यापारियों से बैंक संबंधी लेनदेन के दौरान सावधानी बरतते हुए मोटी रकम को जमा कराने के लिए पुलिस को जानकारी देने का सुझाव दिया, जिसके चलते पुलिस सुरक्षा में व्यापारी की रकम बैंक में सुरक्षित जमा हो सके। वहीं व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने तथा किसी भी संदिग्ध की तत्काल पुलिस को सूचना दी जाने के लिए अपील की। बैठक के दौरान व्यापारियों ने नगर में अतिक्रमण सहित कई समस्याओं को रखा तो थानाध्यक्ष द्वारा उनके निराकरण का आश्वासन दिया गया। इस दौरान दर्ज़नो व्यापारी क्षेत्र के मौजूद रहें।