Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

गांव से की शुरुआत, महिला आईपीएल टीम में मिली जगह, जांबाज बेटियों की कहानी……..

वाराणसी। महिला आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच शुक्रवार को बंगलुरु में खेला गया। इसमें जौनपुर की दो बेटियों ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई टीम में शामिल रहीं। चंदवक के मचहटी निवासी शिखा पांडेय और मड़ियाहूं के अजोसी गांव निवासी राधा यादव क्रिकेट में पूर्वांचल का नाम रोशन कर रही हैं।

जिला व्यायाम शिक्षक रविचंद्र यादव ने बताया कि डोभी के मचहटी गांव निवासी सुबाष पांडेय की बेटी शिखा के चयन से पूर्वांचल के खिलाड़ियों को ऊर्जा मिली है। बताया कि राधा यादव ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाना शुरू कर दिया था। वह अपने पिता के साथ मुंबई में रहती है। हाईस्कूल की परीक्षा उसने बांकी गांव स्थित केएन सिंह इंटर कालेज से पास की।

राधा के पिता ओम प्रकाश यादव कांदिवली में सचिन तेंदुलकर स्टेडियम के सामने सब्जी की दुकान लगाते हैं। राधा के पिता ओम प्रकाश यादव ने बताया कि महाराष्ट्र से खेलना शुरू किया और मुंबई क्रिकेट टीम के बाद वह वडोदरा की टीम की कैप्टन रही। राधा ने कोच प्रफुल्ल नायक से प्रशिक्षण लिया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *