जिले में दो दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद बुधवार को दोपहर बाद गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। दिन में साढ़े तीन से साढ़े चार बजे तक लगातार एक घंटे तक हुई बारिश के दौरान बिजली गिरने से जिले में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं सात लोग झुलस गए। बारिश के बाद भी अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा। वहीं बारिश के बाद नगर की अधिकांश सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई।
दाे दिनों से शहर व गांव के लोग भीषण उमस भरी गर्मी से परेशान थे। बुधवार की सुबह से लेकर दोपहर तक लोग भीषण गर्मी और उमस का अनुभव कर रहे थे। दोपहर बाद हुई बारिश के बाद लोगों को राहत मिली। बुधवार को अचानक दोपहर बाद मौसम बदला और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ बिजली कड़कने से लोग डरे हुए थे। बारिश के दौरान बिजली गिरने से नियामताबाद के भिसौड़ी गांव निवासी मोती यादव (58), कुंडा कला निवासी पुल्लू (40), अलीनगर थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव निवासी चचेरे भाई चिंटू (13), अंकित (15) और बरहनी विकासखंड के कोदई गांव निवासी मुनीब बिंद (55) की मौत हो गई। वहीं छह महिलाओं सहित सात लोग झुलस गए।
वहीं करीब एक घंटे तक हुई बारिश से सड़कें झील में तब्दील हों गईं। नगर की कई सड़कों पर जलभराव हो गया। बारिश के पानी के साथ नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा। बारिश शुरू होने के 10 मिनट बाद नगर की बिजली गुल हो गई। स्थानीय विद्युत निगम के जेई मुकेश कुमार ने बताया कि साहूपुरी उपकेंद्र पर गड़बड़ी आने से नगर की बिजली आपूर्ति ठप हुई है। बारिश रुकने के बाद मरम्मत कार्य आरंभ किया जाएगा।
——————-
बारिश से गिरे पेड़, दो घायल
बुधवार को उमसभरी गर्मी के बाद गरज-चमक के साथ हुई जोरदार बारिश के दौरान रेलवे के इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोंनी स्थित एक क्वार्टर में विशाल नीम का पेड़ पर बिजली गिर गई। इससे पेड़ सड़क पर गिर गया। वहीं बारिश के दौरान पड़ाव क्षेत्र के चौरहट गांव निवासी अल्ताफ के मकान पर बिजली गिर गई। संयोगअच्छा रहा कि इससे कोई घायल नहीं हुआ हालांकि मकान का बारजा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं जलीलपुर गांव स्थित बाबा अनिल राम के आश्रम के समीप एक विशालकाय जंगली पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए दो लोग खड़े थे। बारिश के दौरान अचानक पेड़ उनके ऊपर गिर गया। इससे पेड़ के नीचे खड़े सूजाबाद निवासी भगवान दास गुप्ता (35) व छोटेलाल (50) गंभीर रूप से घायल हो गए।
बिजली की आवाज से महिला को आया हार्ट अटैक
बुधवार की शाम तेज बारिश के दौरान बिजली की तेज आवाज सुनकर दांडी गांव की चंपा देवी (50) को हार्ट अटैक आ गया। इससे उनके दिल की धड़कन तेज हो गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ीं।
मछली मारने और भैंस चराकर लौटते समय आसमान से गिरी मौत
दुलहीपुर क्षेत्र के भिसौड़ी ग्राम निवासी मोती यादव दूध का व्यवसाय करते थे। मंगलवार को भैंस चराने गए थे। शाम को भैंस को लेकर घर आ रहे थे तभी रास्ते में ही बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। मोती यादव को दो पुत्र वह एक पुत्री हैं। तीनों की शादी हो गई है। वहीं कुंडा कला निवासी केशव के पुत्र पुल्लू (40) और कुंडा खुर्द निवासी रुपलाल निषाद (50 वर्ष) नाव से गंगा में मछली मारने गए थे। मछली मारने के दौरान वे गंगा उस पार वाराणसी के तरफ चले गए थे। जहां बिजली गिरने से पुल्लू की मौत हो गई। वहीं रुपलाल निषाद की तलाश गंगा में की जा रही है। वहीं भैंस चराकर लौटते समय डिबरिया गांव निवासी बाढ़ू यादव बिजली से झुलस गए और उनकी भैंस की मौत हो गई।
—————–
मेढ़बंदी कर रहे किसान की मौत, रोपाई कर रही महिलाएं झुलसीं
कंदवा क्षेत्र के कोदई गांव निवासी मुनीब बिंद (55) खेत में मेढ़बंदी कर रहे थे। उसी दौरान गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ गिरी बिजली की चपेट में आने से वे झुलस गए और अचेत होकर खेत में गिर गए। बारिश बंद होने के बाद जब परिजन खेत पर पहुंचे तो मुनीब को खेत में गिरा देख उन्हें जमानिया स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सिसौरा गांव में बिजली की चपेट में आने से जित्तन चौहान (55) और प्रिंयका (26) भी झुलस गए जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं अदसड़ गांव में रोपाई कर रही सुराही (50), चानी (28), किरन (18), चंपा (36), माया (18), शकुंतला (35), देवंती (55), नरदा (20), पोतनी (40), लाली (28), फुलवा (40) और सुढना गांव में खेत में रोपाई कर रही भगमानी (60) और रीमा (20) भी बिजली की चपेट में आकर झुलस गईं।
भैंस चरा रहे दो की बिजली गिरने से मौत
अलीनगर थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव में के सिवान में सीताराम यादव का 13 वर्षीय पुत्र चिंटू व वीरेंद्र यादव का पुत्र अंकित (15) भैंस चरा रहे थे। उसी समय बारिश शुरू हो गई। बारिश के दौरान गिरी बिजली की चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सीताराम व वीरेंद्र यादव सगे भाई हैं। सीताराम के दो पुत्रों में चिंटू बड़ा था। जबकि अंकित वीरेंद्र यादव का एकलौता पुत्र था।