Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली DM प्रधानमंत्री की पहल पर….कहा सभी अधिकारी जरूर लगाए एक पेड़ नाम के नाम से….20 जुलाई होगा वृहद, नगर पंचायतों व ग्राम प्रधानों को टेंडर के माध्यम से बंदर पकड़ने का टेंडर

पीएम की पहल को आगे बढ़ाते डीएम चंदौली 

अधिकारीगण जरूर लगाएं एक पेड़ मां के नाम से-  जिलाधिकारी 

वन विभाग जुटा अभियान को सफल करने में 

सुव्यवस्थित एवं सुंदरता के साथ कराए पौधो का प्लांटेशन कार्य  जिलाधिकारी 

चंदौली।

सोमवार को जनपद में वृहद वृक्षारोपण अभियान-2024 हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति/जिला पर्यावरण समिति/जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम से जरूर लगाए। 

जिसमें समस्त विभागों को दिनांक 20 जुलाई को वृक्षारोपण की सम्पूर्ण तैयारी करने तथा समय से पौध ढुलान कराये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा कराये जाने वाले वृक्षारोपण की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा वृक्षारोपण के उच्च गुणवत्ता के फोटोग्राफ सुरक्षित रखे जाने हेतु निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी द्वारा *एक पेड़ माँ के नाम* रोपित किये जाने तथा थिमैटिक एवेन्यू वृक्षारोपण के तहत एक मार्ग एक प्रजाति वृक्षारोपण के सम्बन्ध में जन जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिये गये।  20 जुलाई को कराये जाने वाले वृक्षारोपण की सूचना आनलाइन अपलोड किये जाने हेतु समस्त विभागों को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ससमय उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त के अतिरिक्त बैठक में जनपद के अन्तर्गत वनरोजों एवं बन्दरों की समस्या के समाधान के सम्बन्ध में चर्चा किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने कार्यक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम प्रधानों एवं ग्रामिणों से सम्पर्क स्थापित करते हुये वनरोजों हेतु संवेदनशील क्षेत्रों में वनरोजों की गणना कराये ताकि वनरोजों की समस्या के निस्तारण के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही किया जा सके। बन्दरों की समस्या के सम्बन्ध में नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतों को टेण्डर के माध्यम से बन्दरों को पकड़ने हेतु कुशल बंदर कैचरों से पकड़वाये जाने तथा उसे नियमानुसार वन विभाग की अनुमति लेते हुये उन्हे वन क्षेत्र में छोड़े जाने की कार्यवाही किया जाये। 

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के प्रभागीय वनाधिकारी दिलीप श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह, डीसी मनरेगा श्वेता ,  कृषि उप निदेशक भीमसेन , परियोजना अधिकारी, उद्यान विभाग, जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *