पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आयोजन समिति के छह लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पर एक लाख का इनाम घोषित
अलीगढ़, लखनऊ। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
हाथरस भगदड़ मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अब तक इस घटना में आयोजन समिति से जुड़े छह सेवादारों को गिरफ्तार किया गया। वहीं इस घटना के मुख्य आयोजक-मुख्य सेवादार की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।
गिरफ्तार लोगों में उपेंद्र, मंजू यादव, मुकेश कुमार शामिल हैं। घटना पर अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर ने कहा कि जोन स्तर पर सभी जिलों में एसओजी की टीमों को आरोपियों के चिह्नीकरण व गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। साथ ही मौके से मिले साक्ष्यों को विवेचना का हिस्सा बनाया जा रहा है।
गिरफ्तार लोगों ने बताया है कि बाबा के चरण रज लेने से काफी कष्ट दूर हो जाते हैं। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि सेवादार के रूप में कार्य करते हैं, समिति के अध्यक्ष व सदस्य हैं। विवेचना में अगर बाबा का नाम आता है तो उस बिंदु पर कारवाई होगी। जरूरत पड़ने पर बाबा से पूछताछ की जाएगी।
आईजी ने बताया कि मृतकों की संख्या 121 है। सभी शवों की पहचान हो गई है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो गई है। आईजी शलभ माथुर ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा-105, 110, 126(2), 223 और 238 के अंतर्गत मामला दर्ज़ किया गया है।
आईजी ने कहा कि आयोजकों ने पहले भीड़ को रोक लिया था, फिर एक दम लोगों को छोड़ने से यह हादसा हुआ। महिलाएं और बच्चे एक-दूसरे के ऊपर गिर गए। चरणरज के लिए भीड़ बाबा की गाड़ी के पास थी।!
आईजी शलभ माथुर ने बताया यह
अलीगढ़ आईजी शलभ माथुर ने हाथरस हादसे को लेकर हाथरस में पत्रकार वार्ता की। जिसमें बताया कि 2 जुलाई को हाथरस के सिकंद्राराराऊ के ग्राम फुलरई मुगलगढ़ी की दुखद घटना सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि भोले बाबा के सत्संग कार्यक्रम में घटित हुई, यहां पर भगदड़ मचने से आज तक की तारीख में 121 मौत हुईं। जिनमें 112 महिला, 2 पुरूष, 6 बच्चे, 1 बच्ची है। जनपद अनुसार मौतें इस प्रकार हैं-
हाथरस- 19
बदायूं- 6
ललितपुर- 1
कासगंज-10
अलीगढ़- 17
शाहजहांपुर- 5
आगरा- 18
फिरोजाबाद- 1
गौतमबुद्ध नगर- 1
एटा- 10
मथुरा- 11
औरेया-2
बुलंदशहर-5
पीलीभीत- 2
संभल- 2
लखीमपुर-1
उन्नाव-1
गाजियाबाद-1
ग्वालियर-1
मुरैना- 1
पलवल-1
फरीदाबाद-1
डींग-1
Related posts:
विवाहिता ने प्रेमी संग पिया जहरीला पदार्थ, सड़क किनारे बेसुध पड़े मिले प्रेमी, युगल, जारी है इलाज......
दो बच्चों की गला काटकर निर्मम हत्या के बाद बवाल, आरोपी एनकाउंटर में ढेर, बढ़ा तनाव, मौके पर कमिश्...
जूते से निकाले स्प्रे और धुआं-धुआं कर दिया संसद, हिला देगा ये वीडियो और सुनें सांसदों की आपबीती