चेयरमैन पत्नी संग पहुंचकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए किये मतदान, लोगों से कियें अपील, घरों से निकल कर करें मतदान…. पांच वर्ष में आता है…….
चकिया, चंदौली। सोनभद्र लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत चकिया विधान सभा के आदर्श नगर पंचायत चकिया के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव अपनी धर्म पत्नी भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य अर्चना श्रीवास्तव संग दोपहर 3 बजे नगर स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज के बूथ पर पहुंचकर एक-एक कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट देने के उपरांत मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी नगर वासी जो अभी तक जो मतदान नहीं कर पाये हैं वे घरों से निकल कर मतदान करें। यह मतदान शाम 6 बजे तक होगा।
अगर आप इस बार चुक जाते हैं तो फिर पांच वर्ष बाद यह मौका आप को मिलेगा। लोकतंत्र की मजबूती व राष्ट्र के लिए मतदान जरुरी है। वहीं अर्चना श्रीवास्तव ने कहा कि मैं नगर की सभी माताओं बहनों से अपील करती हूं कि बूथ पर भीड़ नहीं है वे आकर मतदान करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करें।