Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौलीलोकसभा चुनाव 2024सोनभद्र

चंदौलीः लोकतंत्र की मजबूती के लिए डीएम ने किया मतदान……काम आया डीएम का भोजपुरी भाषा में मतदाताओं से किया अपील….3 बजे से 51.27 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान…. चकिया रहा अव्वल……

चंदौली। जनपद में पूरे हर्षोउल्लास के साथ लोकतंत्र का उत्सव मनाया गया। मतदान दिवस के दिन लोगों ने जमकर मतदान किये। सुबह से ही बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी। अभी तक का चुनाव पूरे शांति माहौल में संपन्न हो रहा है। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे व एसपी डा. अनिल कुमार पल-पल की रिपोर्टिंग लें रहे हैं। साथ ही बूथों का निरीक्षण भी कर रहे हैं। प्रत्येक बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है।

इसी क्रम में डीएम निखिल टी. फुंडे ने महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज में बने आदर्श बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। डीएम ने अपील किया कि जो लोग अभी मतदान नहीं किये हैं। वे लोग बूथों पर पहुंचकर मतदान करें। शतप्रतिशत मतदान से लोकतंत्र को मजबूत बनाये। वहीं अपर जिला मजिस्ट्रेट परिवार के साथ पहुंचकर मतदान कियें।

बतादें कि 3 बजे तक हुए मतदान में चंदौली लोकसभा में 51.27 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें अजगरा विधनसभा में 54.54 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सोनभद्र में 47 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें चकिया विधानसभा 54.33 प्रतिशत मतदान हुआ।

डीएम ने मतदान दिवस के पूर्व संध्या पर जनपद वासियों से भोजपुरी भाषा में अपील किया था। जिसका असर दिख रहा है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए लोग बढ़चढ कर मतदान कर रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *