चकिया चेयरमैन का प्रयास रंग लाता दिख रहा है, निकाला था टेंडर, शुरु हो गया काम…मथुरा की टीम ने 45 को पकड़ा…….नगर वासियों के लिए बना है सिर दर्द, आगे भी होगा पकड़ने का काम…..
चकिया, चंदौली। चकिया नगर वासी करीब वर्षो से बंदरों के आतंक से आजीज आ गये हैं। बंदरों के काटने दौड़ाने के कई मामले प्रकाश में आये हैं। इन मामलों को संज्ञान में लेते हुए चकिया नगर पंचायत के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव संज्ञान में लिया। वोर्ड की बैठक के उपरांत महीनों पूर्व बंदरों को पकड़ने के लिए टेंडर निकाला था। टेंडर मथुरा के टीम को स्वीकृत हुआ।
मथुरा की टीम ने आज पहले दिन नगर के मां काली मंदिर परिसर व एसडीएम कोर्ट में लोहे का पिजड़ा लगाकर करीब 45 बंदरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। नगर पंचायत पकड़े हुए बंदरों को 30 से 40 किमी दूर जंगलों में छोड़ेंगा। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि नगर पंचायत प्रति बंदर के हिसाब से टीम को भुगतान भी करेगा। ऐसे ही प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी। जिससे नगर वासी बंदरों के आंतक से बच संके। पूर्व में बंदरों के दौड़ाने व काटने से कई लोग घायल हो चुके हैं। कहीं कहीं तो बंदरों के दौड़ाने से छत से गिरकर लोगों की मौत की भी खबर क्षेत्र में प्रकाश में आया था। नगर के 12 वार्डो में अभियान चलाकर बंदर पकड़ने की कार्यवाई की जायेगी।