Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

इतने करोड़ रुपये से होगा पूर्वोत्तर रेलवे का विकास, वित्त मंत्रालय ने जारी किया बजट…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के समग्र विकास के लिए वित्त मंत्रालय ने इस बार 4467 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। पिछले वर्ष की तुलना में 2021.22 के आम बजट में पूर्वोत्तर रेलवे के खाते में 40 फीसद अधिक धन आया है। नई रेल लाइन हो या पटरियों की मजबूती। दोहरीकरण हो या यात्री सुविधाएं। सभी क्षेत्रों में प्रगति होगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे में स्वीकृत नई रेल लाइनों के लिए 604 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है। जिसमें ताड़ीघाट. गाजीपुर. मऊ के लिए 559 और बहराइच.श्रावस्ती.बलराम.खलीलाबाद नई रेललाइन के लिए 20 करोड़ रुपये मिला है। इन रेल लाइनों के तैयार हो जाने से पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। आमान परिवर्तन के लिए 365 करोड़ रुपये मिला है। इस धन से इंदारा दोहरीघाट, लखनऊ.पीलीभीत, शाहजहांपुर.पीलीभीत और नानपारा.नेपालगंज रोड का आमान परिवर्तन कार्य समय से पूरा हो जाएगा। कार्य पूरा हो जाने से इन रेलमार्गों पर भी बड़ी लाइन की एक्सप्रेस ट्रेनें चलने लगेंगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *