Thursday, May 2, 2024
Uncategorized

फर्जीवाड़े में फंसी प्रधान को भेजा गया जेल, दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर कम उम्र में पा लिया था

रामपुर, लखनऊ पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क।

रामपुर में दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर कम उम्र में प्रधान बनने के आरोप में शाहबाद क्षेत्र के नरखेड़ी गांव की प्रधान ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। उनकी ओर से स्थायी जमानत के लिए प्रार्थनापत्र कोर्ट में दिया गया है ,जिस पर कोर्ट 24 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई करेगी।

मामला पटवाई थाना क्षेत्र के नरखेड़ी गांव का है। गांव निवासी ओमपाल सिंह ने पटवाई थाने में 15 अक्तूबर 2022 को एक मुकदमा दर्ज कराया था। उसका आरोप है कि वर्ष 2021 में हुए पंचायत चुनाव में गांव की धनदेवी ने नामांकन किया था। नामांकन के समय उसके आधार व हाईस्कूल के प्रमाणपत्र में उम्र 21 साल से कम थी।

उनके द्वारा अभिलेखों में हेराफेरी कर चुनाव जीत लिया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद ग्राम प्रधान धनदेवी और उनके पति होरी लाल के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। हाईकोर्ट के आदेश पर ग्राम प्रधान धनदेवी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में सरेंडर किया।

इसके बाद उनकी ओर से अंतरिम जमानत याचिका दायर की गई, जिस पर सुनवाई हुई। जिला जज एसपी त्रिपाठी ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद प्रधान धनदेवी की जमानत याचिका खारिज कर दी। साथ ही उन्हें जेल भेजने के आदेश कर दिए।

कोर्ट ने ग्राम प्रधान की स्थायर जमानत के लिए दायर किए गए प्रार्थनापत्र पर पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। अब इस मामले की सुनवाई 24 अप्रैल को होगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *