आपस में भिड़ीं बाइकें, पीछे से आ रहे डंपर ने लोगों को कुचला; पांच मौतों से मचा कोहराम…….
बरेली-हरिद्वार हाईवे पर जहानाबाद थाना क्षेत्र में निसरा के पास दो बाइकों के आपस में टकराने से नीचे गिरे लोगों को पीछे से आए डंपर ने कुचल दिया। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। हादसे के बाद जुटे ग्रामीणों ने हंगामा भी किया।
बृहस्पतिवार सुबह 10:30 बजे निसरा के पास दो बाइकों में भिडंत हो गई। बाइक टकराने से इन बाइकों पर सवार सभी लोग सड़क पर गिर गए। इसी समय पीछे से आए डंपर ने 21 वर्षीय आकिब पुत्र हसीन निवासी ग्राम विलाई पसियापुर, साहब (25) पुत्र शाहिद निवासी ग्राम परेवा वैश्य, अरबाज (26) पुत्र अकील खान निवासी ग्राम परेवा वैश्य को कुचल दिया। दूसरी बाइक पर सवार ग्राम अडोली निवासी ओवैस पुत्र ताहिर अली और उनकी पत्नी 30 वर्षीय सकरा बेगम की भी हादसे में मौत हो गई।
Related posts:
इस शादी में दुल्हन के बुलाते ही पहुंचा उसका प्रेमी, फिर जो हुआ जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान.....
मुंबई की टिकटाक एक्ट्रेस के शारीरिक शोषण मामले में लखनऊ में एक और गिरफ्तारी, चार लोगों पर दर्ज है मु...
उजाड़ दिया परिवार, बीएसएफ के जवान ने किया था भाई का मर्डर, पत्नी को खिलाया जहर, सामने आई वारदात की ब...