जंगल से आबादी क्षेत्र में आया जंगली भैसा, भिटौली में तीन लोगों पर किया हमला- एक की मौत
महाराजगंज । महराजगंज के घुघली थानाक्षेत्र में बुधवार सुबह दस बजे आबादी क्षेत्र में जंगली भैंसा आ गया। देखकर पहले लोगों ने इसे सांड़ समझा और गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन, खेत में काम कर रहे खुद्दी पर अचानक से हमला कर उनकी जान ले ली। जबतक लोग समझते उतनी देर में दो और लोगों को घायल कर दिया।
सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। वन्य जीव को लेकर परेशान रही। फोटो खींचकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा तब जानकारी हो सकी कि ये जंगली भैंसा है। अभी तक भैंसे ने तीन लोगों को अपना शिकार बनाया है। लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक संपर्क कर वन विभाग के अधिकारी काबू में करने का प्रयास कर रहे हैं।
Related posts:
चंदौली बनेगा यूपी का यह मॉडल हब, एक तरफ टिकट की घोषणा तो दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री व सांसद कर रहे थे...
भगवा रंग की जीप में सवार होंगे पीएम मोदी, यूपी के इस शहर में करेंगे रोड शो; चुनाव प्रचार को देंगे धा...
वाराणसी: सपा एमएलसी पर इस आरोप में जारी हुआ नोटिस..... 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना होगा...