Tuesday, May 7, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः जब एक बेटी शिक्षित होती हैं तो दो परिवार होते हैं शिक्षित, संगठन की एकता से ही समाज में आता है बदलाव, साहू समाज द्वारा भव्य होली मिलन एवं सम्मान समारोह हुआ आयोजित…….

बूझें तो जाने के तहत उत्तर देकर विजेता बनी महिलाएं व लड़कियां

चकिया, चंदौली। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क 

साहू समाज द्वारा नगर के लक्ष्मी पैलेस के परिसर में रविवार की देर शाम को भव्य होली मिलन व सम्मान समारोह वरिष्ठ पदाधिकारी रवि गुप्ता के अध्यक्षता में हुआ। समारोह का शुभारंभ नगर पंचायत चकिया के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, आरके नेत्रालय वाराणसी के वरिष्ठ चिकित्सक डा. अतुल गुप्ता, डा. दिलीप गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि प्रतापगढ़ संतोष गुप्ता, डा. सोनी गुप्ता ने संयुक्त रुप से मां करमा देवी व राष्ट्रपिता के तैलचित्र पर पूष्प अर्पित कर किया। भदोही से आये राजेश परदेशी के गानों व बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृति कार्यक्रम पर लोगों ने खुब तालियां बजाई। वहीं 21 विशिष्ठ जनों को साहू गौरव रत्न से विभूषित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए आरके नेत्रालय वाराणसी के वरिष्ठ चिकित्सक डा. अतुल साहू ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी पूंजी है। जिसे लोग ग्रहण करके सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं। आप सभी लोग यह जरुर ध्यान दें कि जब हमारे समाज की बेटियां शिक्षित होंगी तो आने वाले समय में दो परिवार शिक्षित होकर समाज में आगे बढ़ेगा।

वहीं प्रतापगढ़ सांसद प्रतिनिधि संतोष गुप्ता ने कहा कि हमारा सामाज सामाजिक, आर्थिक रुप में आगे बढ़ रहा है। राजनैतिक क्षेत्र में भी तेजी से अपने हक के लिए आगे बढ़ रहा है। समाज में जो भी व्यक्ति आगे बढ़ रहा है कि हम सबका कर्तव्य है कि उसको आगे बढ़ाएं।

इसके साथ ही वाराणसी आर्शीवाद हास्पिटल की वरिष्ठ चिकित्सक डा. सोनी गुप्ता ने कहा कि बेटी, बेटों में भेदभाव न रखें। आज हमारी नारी शक्ति पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है। बेटियां ही हैं जो अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने पति व सास ससुर का नाम अपने प्रतिभा के बलपर आगे बढ़कर बढ़ा रही हैं।

नगर पंचायत चकिया के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि साहू समाज के साथ हम कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खड़े रहेंगे। उनके सहयोग को कभी भुलाया नहीं जा सकता। जब भी समाज को मेरी जरुरत आयेगी मैं हमेशा उनके साथ रहूंगा। साहू गौरव रत्न से समाज के चिकित्सक, समाजसेवी, सेना के जवान सहित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य रुप से ऐलिट हास्पिटल रामनगर के डा. दिलीप गुप्ता, डा. बबिता गुप्ता, मालती गुप्ता, डा. नेहा गुप्ता, समाज के जिलाध्यक्ष हरी लाल गुप्ता, वाचसपति साहू, प्रधान अरविंद गुप्ता, सत्य प्रकाश गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता ने अपना विचार रखा। इसी के साथ बुझों तो जाने के कार्यक्रम के तहत पहेलियां बुझाया गया। जिसमें एक-एक कर मौजूद नारी शक्ति में से उत्तर दिया गया। जिसमें गीता साहू, वर्तिका गुप्ता, प्रिति गुप्ता प्रथम, प्रिति द्वितीय, नीलम गुप्ता विजेता रहीं। जिनको पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान पूर्वांचल साहू चौपाल के अध्यक्ष अनिल साहू, समाज के अध्यक्ष संदीप गुप्ता उर्फ आंशु, शिवरतन गुप्ता, रमेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, शंभू गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, शिव गुप्ता, सुदर्शन गुप्ता, भवानी शंकर गुप्ता, सभासद ज्योति गुप्ता, रुद्रप्रकाश गुप्ता, राजन गुप्ता, पूर्व प्रधान राजेश गुप्ता व बृजेश गुप्ता, हीरा लाल गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, डा. शिवशंकर गुप्ता, पीएम गुप्ता, प्रसन्ना, आलोक गुप्ता, उमेश गुप्ता, सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहें। संचालन शिव गुप्ता, आंचल, खुशबू ने संयुक्त रुप से किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *