Saturday, April 27, 2024
नई दिल्ली

कब और कितने चरणों में होगा लोकसभा चुनाव? कल 3 बजे खत्म होगा सस्पेंस…..

Lok Sabha Election 2024 Dates Live update: देश में आम चुनाव की घड़ी नजदीक आ गई है। चुनाव आयोग कल यानी शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर देगा। दोपहर तीन बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है। तारीखों का एलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है।

विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी एलान

लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। चुनाव आयोग कल विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी एलान कर देगा। जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम शामिल हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो सकती है।

Live Updates:

  • बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस सिर्फ 52 सीट पर ही सिमट गई थी।

  • पिछली बार लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए गए थे।

  • आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा विधानसभा का कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है।

  • चुनाव आयोग कल इन चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी एलान करेगा।

  • चुनव आयुक्तों की नियुक्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट में 21 मार्च को सुनवाई होगी।

  • कोर्ट ने नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

7 चरण में हुए थे पिछले लोकसभा चुनाव

बता दें कि 2019 में सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराए गए थे। इस बार भी चुनाव 6-7 चरणों में कराए जाने की उम्मीद है। पिछली बार चुनाव 11 अप्रैल को शुरू हुए और 19 मई को खत्म हुए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *