शादी का कार्ड देने के बहाने रोकी BJP नेता की गाड़ी, शीशा खोलते ही गोलियों से कर दिया छलनी
जौनपुर। भाजपा नेता प्रमोद यादव घर से किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे। घर से दस कदम की दूरी पर ब्रेकर था, जहां एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें देखा, तो एक ने शादी का कार्ड दिखाकर इशारा किया। गाड़ी रोककर प्रमोद बातचीत करने लगे। इस दौरान बदमाश ने कार्ड देने के साथ ही फायरिंग शुरू कर दी।
बदमाशों ने मारी छह गोलियां
बदमाशों ने प्रमोद को कुल छह गोली मारी है। जिसमें दाहिने तरफ सीने से लेकर कमर तक चार गोलियां लगी हैं, जबकि एक गोली कुल्हे पर और एक गर्दन पर लगी है।
बाइक छोड़कर फरार हुए बदमाश
बदमाश प्रमोद यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद बदमाश वहीं बाइक छोड़कर फरार हो गए।
जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता
