Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली से फिर तिसरी बार चुनाव लड़ेंगे केंद्रीय मंत्री तो गोरखपुर दोबारा चुनाव लड़ेंगे रविकिशन, रक्षामत्री भी लखनऊ से करेंगे दावेदारी……..टेनी फिर लड़ेंगे चुनाव…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का बिगुल भले ही अभी आयोग की ओर से बजा हो। लेकिन पार्टी की ओर से तैयारियां शुरु हो गई है। भाजपा 16 राज्य एवं दो केंद्र साशित राज्यों के 195 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की। जिसमें भारत के प्रधानमंत्री तीसरी बार बनारस से चुनाव लड़ेगे। 195 के सूची में 34 केंद्रीय मंत्रियों व राज्य मत्रियों को पुनः उम्मीदवार बनाया गया है। लोक सभा अध्यक्ष भी लडेंगे चुनाव। 28 महिलाएं भी लड़ेंगी चुनाव। प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि 57 ओबीसी उम्मीदवारों को बनाया गया है। यूपी में 80 में से 51 सीटों की घोषणा कर दी गई है।

मथुरा से हेमा मालनी, लखिमपुर खिरी से अजय मिश्रा उर्फ टेली, प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, लखनऊ से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कन्नौज से सुब्रत पाठक, आयोध्या लल्लू प्रसाद, डुमरियां गंज से बिकापाल, गोरखपुर से रविकिशन, लालगंज निलम सोनकर, आजमगढ़ दिनेश लाल यादव निरहुआ,जौनपुर कृपा शंकर सिंह, चंदौली महेन्द्र नाथ पांडेय चुनाव लडेंगे।

  • भोपाल से आलोक शर्मा

  • गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया

  • सागर से लता वानखेड़े

  • टिकमगढ़ से वीरेंद्र खाटी

  • दमोह से राहुल लोधी

  • खजुराहो से वीडी शर्मा

  • सतना से गणेश सिंह

  • रीवा से जर्नादन मिश्र

  • सीधी से राजेश मिश्र

  • शहडोलसे हिमाद्री सिंह

  • जबलपुर से आशीष दुबे

  • मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते

  • होशंगाबाद दर्शन सिंह

  • विदिशा से शिवराज

  • देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी

  • मंदसौर से सुधीर गुप्ता

  • रतलाम से गजेंद्र पटेल

  • अलवर से भूपेंद्र यादव

  • बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल

  • जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत

  • बाड़मेर से कैलाश चौधरी

  • कोटा से ओम बिरला

  • झालवाड़ा से दुष्यंत सिंह

  • चित्तोड़गढ़ से सीपी जोशी

  • नागौर ज्योति मिर्धा

29 फरवरी को हुई थी अहम बैठक
इससे पहले गुरुवार को पार्टी ने देर रात तक मंथन किया था। केंद्रीय चुनाव कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य सदस्यों ने कई नामों को अंतिम रूप दिया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *