Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया के इस गांव में बने अन्नपूर्णा भवन का सीएम योगी ने किया उद्दघाटन, प्रदेश भर के बने 1100 अन्नपूर्णा भवनों का हुआ लोकार्पण, सांसद विधायक, सीडीओ, ब्लाक प्रमुख, जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रुप से काटा फीता……

चकिया, चंदौली। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के द्वारा लोक भवन सभागार उ.प्र. सचिवालय लखनऊ में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन मॉडल उचित दर दुकान तथा ई, वेईंग स्केल युक्त ई पॉस मशीनों के लोकार्पण किया गया। जिसके क्रम में जनपद चंदौली में 15 ग्राम पंचायतों में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवनों मॉडल उचित दर दुकानों का विकास खंड चकिया के ग्राम पंचायत सिकंदरपुर में सांसद रावटसगंज पकौड़ी लाल कोल, विधायक चकिया कैलाश आचार्य, मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष भाजपा काशी नाथ सिंह, ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

31
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी चंदौली लोकसभा सीट से ओबीसी चेहरे पर क्या दाव लगा सकती है

जिला पूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम ने अवगत कराया कि जनपद में उचित दर दुकानों को चिन्हित कर उनमें व्यापक परिवर्तन लाते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत उन्हे मॉडल शॉप के रूप में विकसित जाना था। जिसके क्रम में जनपद के विकास खण्ड शहाबगंज में 04, विकासखण्ड चकिया में 06, विकासखण्ड धानापुर 02, विकासखण्ड चहनिया में 01, विकासखण्ड सकलडीहा में 02 अन्नपूर्णा भवन मॉडल उचित दर दुकानों का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर आज फीता काट कर शुभारम्भ कराया गया है। जनपद चंदौली की 15 उचित दर दुकानों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप लोकार्पण किया गया। नव निर्मित अन्नपूर्णा भवन मॉडल उचित दर दुकान के माध्यम से पीएम वाणी के अन्तर्गत ब्राड बैण्ड एवं सीएससी सेवा पर आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र बनवाने एवं विद्युत देयकों के भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ.साथ आम जनमानस की रोजमर्रा की आवश्यकता की वस्तुओं के बिकी की भी अनुमति प्रदान की गयी है।खाद्यान्न वितरण कक्ष, सीएससी कक्ष, जनोपयोगी वस्तुओं का विक्रय काउण्टर, उपभोक्ताओं के लिए बैठने का स्थान आदि व्यवस्था अन्तर्गत खाद्यान्न को अन्नपूर्णा भवन तक किसी भी मौसम में सुगमता से पहुंचने की सुविधा उपलब्ध है।

जिला पूर्ति अधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि जनपद में पूर्व से ही ई.पॉस मशीनों के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से वितरण कराया जा रहा है। ई,पॉस मशीनें, ई.वेईंग स्केल आपस में लिंक होने से कार्डधारकों को अनुमन्य मात्रा प्राप्त हो सकेगी तथा ई.वेईंग स्केल युक्त ई.पॉस मशीनों के माध्यम से वितरण होने से कतिपय क्षेत्रों/विकेताओं के घटतौली किए जाने सम्बन्धी शिकायतों पर पूर्ण विराम लग जायेगा। लाभार्थियों को अनुमन्य आवश्यक वस्तुओं का ई.वेईंग स्केल मशीन से मिलान/सत्यापित होने के उपरांत ही ट्रांजेक्शन पूर्ण होगा जिससे लाभार्थियों को उनकी अनुमन्य मात्रा शत.प्रतिशत प्राप्त हो सकेगी। कार्डधारक आधार प्रमाणीकरण के साथ.साथ आइरिस स्केन तथा ओटीपी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त कर सकेगे। नवीन पीओएस मशीन से कार्डधारकों को खाद्यान्न प्राप्ति की रसीद के साथ.साथ, उपभोक्ता के मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्ति की सूचना प्रेषित की जायेगी। अन्त में मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा एवं जिला पूर्ति अधिकारी ने उपस्थिति जनप्रतिनिधियो ग्रामवासियों आदि का आभार व्यक्त किया गया।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव, भापजा जिलाध्यक्ष प्रदीप मौर्या, जिला पंचायत सदस्य गीता पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता, खंड विकास अधिकारी विकास सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी, पूर्व प्रधान राजीव पाठक, समाजसेवी चेतन मौर्या, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता, प्रधान भीषमपुर, विजय पुरवा ग्राम प्रधान हस्मतुल्लाह, शारांस केशरी, शशिकांत श्रीवास्ताव, सप्लाई इंस्पेक्टर अमित द्विवेदी, पीडी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *