Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः रोवर रेंजर्स के पांच दिवसीय प्रवेश प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का हुआ समापन, लगाये गये इतने टेंट…….टेंट के भीतर बच्चों द्वारा……

चकिया, चंदौली। सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोवर रेंजर्स के पांच दिवसीय प्रवेश प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का समापन समारोह पर जिला कमिश्नर रेंजर्स एवम् महाविद्यालय की संरक्षिका प्रो. संगीता सिन्हा द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

इस अवसर पर रोवर्स रेंजर्स के प्रवेश प्रशिक्षुओं के अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठता और मनोयोग पूर्वक किए गए उनके प्रदर्शनों को सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान किया। तत्पश्चात कार्यक्रम के संयोजक डा. संतोष कुमार यादव एवम् अन्य लोगो द्वारा सभी वरिष्ठ प्राध्यापको और कर्मचारीगण को स्काउट स्कार्प और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में रोवर्स रेंजर्स की ओर कुल तेरह टोलियां थी।

सभी टोलियों में एक से बढ़कर एक सुंदर व आकर्षक टेंट बनाए। टेंट के भीतर बच्चों द्वारा शिक्षाप्रद गजट्स बनाए गए। गजट्स में प्राथमिक शिक्षा, जुता चप्पल स्टैंड, गीले एवम् सूखे कपड़े को टांगने, अपनी श्रद्धा व आस्था के अनुरूप पूजा स्थल, भोजन को बिल्ली आदि बचाने के लिए सीकहरी, गीला व सुखा कचरा रखने के लिए अलग अलग स्थल को इंगित करना, साफ सुथरा शौचालय व आराम के पल बिताने के लिए झूला आदि ने अतिथियों व निर्णायको को अपनी ओर आकर्षित किया।

सभी टोलियों ने शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन कराया। इस अवसर पर बच्चों ने जैसे भारत माता, काली माता, भगवान शंकर और भगवान राम जैसे मनमोहक झांकियां प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में कैलाश, रतन जायसवाल, साक्षी गुप्ता के साथ विकास गुप्ता, प्रशांत और आयुष गुप्ता सहयोग की भूमिका में रहे। इस कार्यक्रम में रोवर्स कार्यक्रम के संयोजक डा. संतोष कुमार यादव के कुशल निर्देशन में सम्पन्न किया गया।आयोजन में बेस्ट रोवर्स मुकेश कुमार, बेस्ट रेंजर्स दिव्या, बेस्ट कॉपी प्रस्तुति रोवर्स अंकुर पांडेय, बेस्ट कॉपी रेंजर्स सुप्रिया सिंह को प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता में पूरे टोली में प्रथम स्थान जी छह और जी आठ को संयुक्त, द्वितीय स्थान जी सात और जी तीन एवम् तृतीय स्थान. पर जी चार टोली और जी पांच टोली को संयुक्त रूप से चयनित किया गया। इसी के साथ सांत्वना पुरस्कार टोली नंबर जी एक, टोली नंबर जी दो, टोली नंबर जी दस, टोली नंबर जी ग्यारह आदि को दिया गया। इस दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक डा. सरवन कुमार यादव, रमाकांत गौड़, डा. कलावती, डा. मिथिलेश कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, डा. अमिता सिंह, डा. शमशेर बहादुर, डा. सुरेन्द्र कुमार सिंह व अंकिता सती सहित राणा प्रताप सिंह, देवेन्द्र बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *