3 जिलों के बदले गए पुलिस कप्तान, शासन ने 6 आईपीएस अधिकारियों का किया स्थानांतरण
लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क।
डीजीपी मुख्यालय ने बुधवार को 3 जिलों के पुलिस कप्तान समेत एसपी रैंक के छह आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। एसपी तकनीकी सेवाएं अनूप कुमार सिंह को अमेठी का एसपी बनाया गया है।
वहीं अमेठी के एसपी इलामारन जी. को मऊ का एसपी बनाया गया है। मऊ के एसपी अविनाश पांडेय को पीलीभीत का एसपी बनाया गया है। पीलीभीत के एसपी अतुल शर्मा द्वितीय को आगरा कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। सीबीसीआईडी में तैनात सुनीता सिंह को 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर का सेनानायक बनाया गया है। इसी तरह आगरा पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त रवि कुमार को 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर का सेनानायक बनाया गया है।
Related posts:
चकियाः जला ट्रांसफार्मर न बदलने से नाराज वार्ड वासियों ने किया प्रदर्शन, समय रहते नहीं बदला गया तो उ...
दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना युवती को ब्लैकमेल कर रहा था सिपाही, इतने पुलिसकर्मियों को एसपी ने कि...
चंदौलीः अफगानिस्तान के काबुल में फंसा चंदौली का यह युवक, यूपी के 18 मैकेनिक सकुशल वापसी की देख रहे ...