सपा को बड़ा झटका………….
कानपुर, । आगजनी के मुकदमे में महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के राज्यसभा चुनाव में वोट डालने की अनुमति का प्रार्थनापत्र एमपी एमएलए कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता भास्कर मिश्रा के मुताबिक अभियोजन ने प्रार्थनापत्र पर विरोध जताते हुए कहा कि यह प्रार्थनापत्र पैरोल अथवा अल्पकालिक जमानत जैसी प्रकृति का है। अदालत ने विधायक का प्रार्थनापत्र अस्वीकार कर दिया है।
महाराजगंंज जेल में बंद है इरफान सोलंकी
सपा विधायक इरफान सोलंकी एक विधवा महिला का प्लाट कब्जा करने की कोशिश और आगजनी के मामले में इस समय महाराजगंज जेल में बंद हैं। इस मामले में सपा विधायक के भाई रिजवान सोलंकी सहित 12 अभियुक्त बनाए गए हैं। इस प्रकरण के बाद विधायक के खिलाफ आठ अन्य मुकदमे दर्ज हुए थे, जिसमें एक मुकदमा गैंगस्टर एक्ट का भी था।
