Monday, May 13, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया में मनाया गया काला दिवस, किसानों पर बर्बर दमन बंद हो……….बार्डर पर बैठे किसानों का किया समर्थन……

चकिया, चंदौली। किसानों की फसलों का सी.2 प्लस 50 फीसद फार्मूला के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों पर हरियाणा सरकार द्वारा किए जा रहे बर्बर दमन और एक किसान की हत्या के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा व ट्रेड यूनियंस के राष्ट्रीय आवाहन पर ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट व मजदूर किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने पूरे जनपद में काला दिवस मनाया।

\

आईपीएफ के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने किसानों की मांगों को वाजिब बताते हुए केंद्र सरकार से इन सवालों को हल करने और किसानों के बर्बर दमन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। चकिया समेत चंदौली जिले में हुए कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार कॉर्पोरेट घरानों की एजेंट के बतौर काम कर रही है। यही वजह है कि तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में हुए ऐतिहासिक आंदोलन में केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी कानून बनाने का जो वायदा किया गया था। उसे पूरा करने के बजाय किसानों के बर्बर दमन पर आमादा है। पंजाब, हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस द्वारा किसान शुभकरण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई और पैलेट गन व रबर बुलेट, आंसू गैस से लगातार हमले किए जा रहे हैं। किसानों पर ढाया जा रहा यह दमन लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *