आंधी-बारिश: बिजली गिरने से 167 की हुई मौत…..दब कर एक व्यक्ति की मृत्यु हुई,, शासन ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश
लखनऊ। प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार शाम से आई आंधी-बारिश के दौरान नौ जिलों में ओले गिरे। शासन ने इन जिलों में ओले गिरने से फसल को हुई क्षति के बारे में तत्काल सर्वे कराकर रिपोर्ट भेजने का निर्देश जिलाधिकारियों को दिया है। जौनपुर में आंधी-वर्षा के दौरान मड़हे में दब कर एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। फतेहपुर में बिजली गिरने से 167 भेड़ों की मौत हो गई।
मांगी गई फसल नुकसान की रिपोर्ट
राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार प्रदेश के नौ जिलों में ओले गिरे हैं। इनमें जालौन, मथुरा, कन्नौज, फतेहपुर, हरदोई, हमीरपुर, बांदा, कानपुर व कानपुर देहात ओले गिरने की सूचना मिली है। कानपुर की बिल्हौर और कानपुर देहात की रसूलाबाद तहसील में ओले गिरे हैं। इन जिलों से ओले गिरने के कारण फसल को हुए नुकसान के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। संबंधित जिलों में लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों से फसल क्षति का आकलन कराया जा रहा है।

वहीं एटा, सीतापुर, आजमगढ़, औरैया, फर्रुखाबाद, इटावा, अमेठी, प्रतापगढ़, अयोध्या, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, कासगंज, अंबेडकरनगर, गौरखपुर, गाजीपुर, कौशांबी, मऊ, संत कबीर नगर, बहराइच जिलों में हल्की वर्षा हुई है।
Related posts:
सपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख, उनकी पत्नी व मां की गोली मारकर हत्या, भाजपा नेता पर आरोप......
भाजपा नेत्री का दर्द: जिस भाजपा मंडल अध्यक्ष को समझा भाई...वह घर में घुसकर....., पीछे से दबोचा; किसी...
पंजाब मेल में महिला डॉक्टर से टीटीई ने की छेड़छाड़, शिनाख्त परेड में आरोपित को पहचान नहीं सकीं डॉक्ट...