Friday, May 3, 2024
नई दिल्ली

तीन दलों की सरकार बनने के बाद मेरे लिए कोई निर्वाचन क्षेत्र नहीं बचा’, गांव चलो अभियान में सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री का जवाब

संभाजीनगर। भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने कहा कि जब भी किसी चुनाव की घोषणा होती है तो उनके नाम की चर्चा होती है।

लोग सोचते हैं कि वह किसी पद का इंतजार कर रही हैं, लेकिन राज्य में तीन दलों के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के बाद उनके लिए कोई निर्वाचन क्षेत्र नहीं बचा है।

पूर्व मंत्री ने ये कहा

महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री मुंडे ने रविवार को अपने गृह जिले बीड में गांव चलो अभियान के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछले पांच साल में घोषित हर चुनाव में मेरे नाम की चर्चा होती है। लोग सोचते हैं कि मैं कई सालों से किसी पद का इंतजार कर रही हूं। इसलिए स्वाभाविक है कि वे मेरा नाम लेते हैं।

इसको लेकर मुंडे से पूछा गया था सवाल

वर्तमान में राज्य की राजनीति में हाशिए पर जा चुकीं मुंडे से आगामी राज्यसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में उनके नाम पर हो रही चर्चा को लेकर सवाल पूछा गया था।

पंकजा मुंडे 2019 का चुनाव बीड की परली विधानसभा सीट से अपने चचेरे भाई और राकांपा नेता धनंजय मुंडे से हार गई थीं, जो वर्तमान में राज्य में मंत्री हैं। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में एकनाथ ¨शदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार नीत राकांपा शामिल हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *