चाची के साथ कमरे में गंदा काम कर रहा था भतीजा, चाचा ने पकड़ लिया रंगे हाथ- कुछ दिन बाद
मुरादाबाद : ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के कालाझंडा क्षेत्र के हलवाई की हत्या उसके भतीजे ने ही चाची से प्रेम संबंधों में बाधा बनने पर दोस्त के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने हत्यारोपित भतीजे और उसके दोस्त को गिरफ्तार करके घटना का पर्दाफाश कर दिया है
ग्राम काला झंडा गांव निवासी राजीव कश्यप हलवाई का काम करता था। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं। राजीव काशीपुर में खाना बनाने का ठेका लेता था। स्वजन के अनुसार तीन फरवरी को राजीव परिवार के साथ गांव आया था। एसपी ट्रैफिक सुभाष कुमार गंगवार ने बताया कि राजीव की हत्या उसके भतीजे सुशील कुमार ने गांव के ही अपने दोस्त गौरव कुमार के साथ मिलकर की थी।
