Tuesday, May 7, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 साल से फरार चल रहे को तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार……….पकड़ा गया 15 हजार का इनामी गैंगस्टर अभियुक्त था, छिपकर ससुराल जाने के लिए कर रहा था इंतजार, इंस्पेक्टर ने कहा

चकिया, चंदौली। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
▶️चन्दौली में पकड़ा गया 15 हजार का इनामी गैंगस्टर
▶️जनपद चन्दौली के थाना चकिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता
▶️अभियुक्त 15000/- का पुरस्कार घोषित गैंगस्टर एक्ट में था वांछित
▶️वर्ष 2022 में गौवंशो को लादकर खुद गाडी चलाते हुये जा रहा था
▶️तब से शातिर अभियुक्त की तलाश में जुटी थी जनपद की पुलिस*
▶️पुलिस से छिपकर ससुराल जाने के लिये वाहन का कर रहा था इंतजार
▶️अभियुक्त के पास से एक नाजायज तमंचा 315 बोर व कारतूस मिला
*चन्दौली।* बीते दो सालों से फरार चल रहे शातिर अभियुक्त को जनपद चंदौली के थाना चकिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त गैंग बनाकर गौवंश की तस्करी करने के अपराध में लिप्त था। साल 2022 से पुलिस को उसकी तलाश थी। अभियुक्त के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार द्वारा गैंगस्टर व इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष कुमार के पर्यवेक्षण में थाना चकिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 341/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि0 1986 के वांछित अभियुक्त गणेश चौहान पुत्र राम अचल चौहान निवासी ग्राम बलिया खुर्द गढवा थाना चकिया जनपद चन्दौली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा 15000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
अभियुक्त को चकिया क्षेत्र के साड़ाडीह जाने वाले मार्ग पर चकिया पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभि0 के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके परिपेक्ष में अभि0 उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर  मु0अ0सं0 18/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुये विधिक कार्यवाही की गयी।
  पूछताछ में अभियुक्त निवासी ग्राम बलिया खुर्द गढवा थाना चकिया जनपद चन्दौली ने बताया कि मैं अपने साथियों  के साथ गैंग बनाकर गौवंश की तस्करी पुलिस से लुक छुप करता था कि वर्ष 2022 मे मै अपने साथी आनन्द के साथ पिकप मे गौवंशो को लादकर खुद गाडी चलाते हुये जा रहा था कि पुलिस से घिरा देख मै गाड़ी को रोककर कुदकर भाग गया था जिसमे मेरा साथी पकड़ा गया मुझे पता चला की मेरे खिलाफ थाना चकिया पर गैगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हो गया और थाना चकिया पुलिस मुझे तलाश कर रही थी, इसलिए अपनी रिश्तेदारियों में लुक छिप कर रह रहा था । आज मै अपने ससुराल डोहरी सरैया थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर जाने के लिये साधन का इंतजार कर रहा था कि तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तारी/ टीम का विवरणः
थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया,
उ0नि0 गिरीश चन्द्र राय ,
हे0का0 अनुज यादव,
का0 रामकेश पाल,
का0 शिवाशु सिंह शामिल रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *